!!!

Saturday, February 27, 2010

जो बात है तेरी आंखो में कहां वो किसी बन्दूक की गोली में

 करता हूं  हर साल
तेरा इन्तजार होली में






तू आए तो मने दीवाली
मेरे दिल की खोली में












और फ़िर ऐ जानेमन
आए मुन्ना या मुन्नी
हर साल तेरी झोली में







 जो बात है तेरी आंखो में
कहां वो किसी बन्दूक की गोली में








राधा का श्याम है वो तो-मीरा का श्याम है
गोपियों मे मिल जाएगी इक आध मुझे भी
यह सोच के बना था  मैं ‘श्याम सखा’ ग्वाल टोली में







पर मीरां राधा ही नही
फ़िदा थीं सब गोपियां श्याम पर
नहीं टपका कोई हसीन आम मेरी झोली में








बुरा न माने कोई गोपी
और ‘श्याम’ जी आप भी
मुझको चढी है इस बार भी भांग होली में







to enjoy one more such poem klik  here

यही तो होली की मस्ती है

हर सप्ताह मेरी एक नई गज़ल व एक फ़ुटकर शे‘र हेतु
http://gazalkbahane.blogspot.com/

6 comments:

  1. हा हा!! बड़े सारे मुन्ना मुन्नी आ लिए एकाएक,,,उपर वाले की बड़ी कृपा है...होली मुबारक...बुरा न मानो, होली है.!!

    ReplyDelete
  2. मजेदार पोस्ट. काफी मेहनत की है आपने.
    होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  3. हा हा हा !!! बढ़िया है ।

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब श्याम जी आप का ये अंदाज़ बहुत दिलकश लगा...सही भांग चढ़ी है आपको...
    नीरज

    ReplyDelete
  5. मजा आ गया आपकी गोली में ... होली की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  6. आपको और आपके परिवार को होली पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

    ReplyDelete