चढ़े न दूजो रंग
हर सप्ताह मेरी एक नई गज़ल व एक फ़ुटकर शे‘र हेतु http://gazalkbahane.blogspot.com/
मेरा
मन करता है
मैं
तुम्हारी
एक तस्वीर बनाऊँ
काली-
बहुत काली
काजल सी काली
सियाही से
कितनी
अद~भुत लगोगी तुम
तब
तुम्हारे चेहरे से
बदलते रंग
मेरे सिवा, कौन बूझ पाएगा
आर्ट गैलरी
के
तन्हा कोने में लगी
इस तस्वीर को
कोई नहीं देखेगा
केवल
मैं पढूंगा
तुम्हारे होठों पर
लपक आई-दुष्ट मुस्कान को
केवल मैं
सुनूंगा रातों में गूंजते
मूक राग को- अनूठी तान को
और बज उठेंगे
उसके साथ
मेरी
मन वीणा के तार
मैं रखूंगा
इस तस्वीर को सहेज संवार
बरसात में
और तस्वीरों के रंग जब
धुल जाएंगे
सूर की काली कमर सी
तुम्हारी तस्वीर से
तब फूटेगा
इन्द्र धनुष सा
सतरंगी दरिया
पर मैं-क्या करूं?
वह पवित्र काला रंग
कहां से लाऊँ
जो
तुमने
आंसुओं में काजल
घोलकर
बनाया था, मेरी खातिर
और मैं खड़ा रहा
काजल से सूनी आंखों का
अबोध
सौन्दर्य देखता
काजली रंग
जाने कहां बह गया
मैं
बस खड़ा रह गया।
1ण्10ण्1987हर सप्ताह मेरी एक नई गज़ल व एक फ़ुटकर शे‘र हेतु http://gazalkbahane.blogspot.com/
बेहतरीन भावपूर्ण रचना के लिए बधाई।
ReplyDeleteआभार वर्षा जी-
ReplyDeleteभाव पूर्ण रचनाओं को समझ पाने वाले बहुत कम लोग रह गये हैं इस बाजार वाद के युग में-
मुझे गुरदास मान का गीत याद आ रहा है
ReplyDeleteये दुनिया मड़ी पैसे दी ,हर चीज़ बिकेंदी भा सजना
एथे रोंदे चहरे नहीं बिकडे हसन दी आदत पा सजना
और साथ ही अपनी ही दो पंक्तियाँ याद आ रही हैं ,आपने जो जवाब लिखा उस से :
आंसुओं को ओस की बूंद कहने वालो,तुम क्या जानो
रातें भी रोया करती हैं ,पेड़ों के गले लगकर
प्रदीप नील www.neelsahib.blogspot.com