कहने को हम दुनिया आधी
फ़िर भी हैं मर्दों की बांदी
गहने जेवर की सूरत में
बेड़ी ही हमको पहना दी
बिट्या रानी घर की शोभा
कहकर कीमत खूब चुका दी
डोली उठी पिता के घर से
पी के घर में चिता सजा दी
घर की साज-संवार करें हम
इतनी सी बस है आजादी
जन्म दिया आदम को हमने
जनम-जनम की हम अपराधी
बात बड़ी है सीधी सादी
औरत होना है बरबादी
घर तेरा है या है मेरा
असली बात यही बुनियादी
आधा हक ले के है रहना
बात आज तुम्हें यूं समझादी
अनाम को-‘बेरदीफ़ मुस्लसल’गज़ल गज़ल
वज्न-फ़ेलुन,फ़ेलुन,फ़ेलुन,फ़ेलुन-काफ़िया ‘ई’
हर सप्ताह मेरी एक नई गज़ल व एक फ़ुटकर शे‘र हेतु http://gazalkbahane.blogspot.com/
फ़िर भी हैं मर्दों की बांदी
गहने जेवर की सूरत में
बेड़ी ही हमको पहना दी
बिट्या रानी घर की शोभा
कहकर कीमत खूब चुका दी
डोली उठी पिता के घर से
पी के घर में चिता सजा दी
घर की साज-संवार करें हम
इतनी सी बस है आजादी
जन्म दिया आदम को हमने
जनम-जनम की हम अपराधी
बात बड़ी है सीधी सादी
औरत होना है बरबादी
घर तेरा है या है मेरा
असली बात यही बुनियादी
आधा हक ले के है रहना
बात आज तुम्हें यूं समझादी
अनाम को-‘बेरदीफ़ मुस्लसल’गज़ल गज़ल
वज्न-फ़ेलुन,फ़ेलुन,फ़ेलुन,फ़ेलुन-काफ़िया ‘ई’
हर सप्ताह मेरी एक नई गज़ल व एक फ़ुटकर शे‘र हेतु http://gazalkbahane.blogspot.com/
बहुत खूब! बहुत मार्मिक सुन्दर रचना..
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteआप ग़ज़ल तख्ती कर के समझते हैं बहोत अच्छा लगा /गज़लें बहोत अच्छी हैं /ranjan azar
ReplyDelete