।
रात है,
अन्धेरा है
अन्धेरा सो रहा है
दीवारों बाम सो रहे हैं
खासो आम सो रहे हैं
दरवाजे
सिमिट कर बंद हो गए हैं
रोशनदान सो गए हैं
खुली
खिड़की से
बाहर की रात झांकती है
मेरे मन में
जाग रही बात आंकती है
सितारों की बज्म
सो रही है
चान्दनी की नज्म सो रही है
सूरज
औन्धा पड़ा है
पीपल बेहोश खड़ा है
मेरे
भीतर एक दर्द गड़ा है।
दर्द
धड़कता है
जरा सी आहट पर चौंकता है
हवा की
सरसराहट से
जगकर गली का कुत्ता भोंकता है,
फिर
गरदन पलट कर सो जाता है
छत पर टंगा
पंखा चल रहा है
मेरे भीतर
एक सवाल जल रहा है
कि जब
मौत का एक दिन मुअइयन है गालिब
तो नींद क्यों
रात भर आती नहीं?
अन्धेरा है
सो रहा है
पर धीरे धीरे
अपनी पहचान खो रहा है
सूरज उठेगा
मुंह धोएगा
काम पर जाएगा
नहीं तो
धूप को क्या खिलाएगा
थका मांदा सा
गोधूलि को लौटेगा
औन्धे मुंह सो जाएगा
लेकिन
मुझे फिर भी
धर्म निभाना होगा
जागते
जाना होगा
क्योंकि
सवाल अभी बाकी है
कि
नींद क्यों नहीं आती
नींद
का भी
अपना इतिहास है
कि जब
नहीं आनी चाहिए
तो आती है
और
जब जरूरत पड़ती है
तो
आवश्यक वस्तुओं सी
गायब हो जाती है
नींद
आती है
तो
सपने आते हैं
सपनों में
पराए हो गए
वे अपने आते हैं
यादों
का सिलसिला रहता है
और
अधिक गोली मत खाओ
मेरा
डाक्टर कहता है
पर
क्या वह जानता है
नींद न आने का दंश
उपजे पूत कमाल
बूड़ो कबीर को वंश
कबीर
की भली कही
तब भला नींद की गोली थी
अपनी चुप्पी
से कर दें पागल, ऐसी बोली थी
खैर वे तो पुरानी बात है
फकीरों की क्या कोई जात है?
जमात है?
सब अकेले हैं
अलमस्त हैं
सब खुद ही दूल्हे हैं
खुद ही बारात हैं
रात है
अन्धेरा हैं
अपनी जगह ढूंढता सवेरा हैं
पर न
मैं किसी का हूं
न कोई मेरा है
रात है
अन्धेरा है।
17,जनवरी1992
11,5 रात्रि
!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत ख़ूब!
ReplyDelete--->
गुलाबी कोंपलें · चाँद, बादल और शाम
मौन ने मुखर हो कर खुद ही लेखनी पकड़ ली है , लाजवाब , अपनी जगह ढूँढता सबेरा है |
ReplyDeleteमैंने भी ग़ालिब के शेर से जन्म लेती हुई कुछ लाइनें लिखीं थीं
गालिब ने कहा है
मौत का एक दिन मुअइयन है
नींद क्यों रात भर नहीं आती
हम ये कहते हैं
सिर पे लटकी हो तलवार , अहसास हो जब उल्टी गिनती का
नींद की क्या बात है , पलक तक झपकाई नहीं जाती
जिन्दगी का जश्न मनायें कि मौत का मातम
खेल होगा तेरे लिए कठपुतली का , अपनी तो जान पे बन आती है
क्या करेगा इन चाक गरेबाँ वालों की जमात का
सूँघ लेते हैं गम हर जगह , दर्द से इनकी आशनाई नहीं जाती
बेहद खुबसूरत रचना
ReplyDeleteझकझोर कर रख दिया आपकी रचना ने. शब्दो ने मानो कुहराम मचा दिया. --- सूरज का औन्धे मुँह पडे होना
ReplyDeleteबहुत खूब
आपने अन्धेरे के माध्यम के हृदय की वेदना को
ReplyDeleteबाखूबी कविता में ढाला है।
बहुत बधाई!
Behad khoobsoorat.
ReplyDeleteबहुत गहरे जाती है आप की कविता के भाव.धन्यवाद
ReplyDeleteइस शानदार और उम्दा रचना के लिए बधाई!
ReplyDeleteवाह वाह वाह !!!! लाजवाब !!!
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर रचना.....भाव की गहनता और शब्दों की कलाकारी देखते ही बनती है.वाह !!!
bahut sundar racanaa hai badhaaI
ReplyDelete