मां
ने
बहुत सरल
बहुत प्यारी
बहुत भोली
मां ने
बचपन में
मुझे
एक गलत
आदत सिखा दी थी
कि सोने से पहले
एक बार
बीते दिन पर
नजर डालो और
सोचो कि तुमने
दिन भर
क्या किया
बुरा या भला
सार्थक
या
निरर्थक
मां तो चली गई
सुदूर
क्षितिज के पार
और बन गई
एक तारा नया
इधर
जब रात उतरती है
और नींद की
गोली खाकर
जब भी
मैं सोने लगता हूं
तो
अचानक
एक झटका सा लगता है
और
मैं सोचते बैठ जाता हूं
कि दिन भर मैंने
क्या किया?कि
आज के दिन
मैं कितनी बार मरा
कितनी बार जिया
फिर जिया
इसका हिसाब
बड़ा उलझन भरा है
मेरा वजूद जाने कितनी बार मरा है
यह दिन भी बेकार गया
मैंने देखे
मरीज बहुत
ठीक भी हुए कई
पर नहीं है
यह बात नई
इसी तरह तमाम जिन्दगी गई
जो भी था मन में
जिसे भी माना
मैंने सार्थक
तमाम उम्र भर
वह आज भी नहीं कर पाया मैं
न तो कभी
अपनी मर्जी से जिया
न ही
अपनी मर्जी से मर पाया मैं।
!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
माँ को नमन...सुंदर कविता....
ReplyDelete"NA TO KABHI APNI MARJI SE JIYA , NAA HI APNI MARJI SE MAR PAYA ,MAIN"............oh! ati sundar , maa ki seekh ke saath apni pida bhi sama gai. bahut badhiya.
ReplyDeleteसही है, अक्सर हमारे हाथ बंधे होते हैं और हम चाहकर भी वो नहीं कर पाते जो हम करना चाहते हैं.
ReplyDeleteयह बुरी आदत तो मुझमे भी है...
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर रचना...आभार.
बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति ।
ReplyDeleteअदभूत रचना ........बधाई
ReplyDeletewaah.........adbhut sangam hai maa ki sikh aur antahkaran ki peeda ka.
ReplyDeleteमानवीय भावनाओं से ओत-प्रोत कविता के लिए बधाई!
ReplyDeleteऎसी कई बुरी आदते हमारी मां ने भी हम मे डाली थी, बहुत सुंदर.
ReplyDeleteधन्यवाद
सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति!
ReplyDeleteसुंदर...अति सुंदर
ReplyDeleteमां, एक शब्द, जो कानों में पड़ते ही एक अजीब सी शीतलता, पवित्रता, सुकून का एहसास कराता है. मां की दी गयी कोई भी सीख, बुरी लगने के बावजूद बुरी नहीं होती. मर्मस्पर्शी, भावपूर्ण कविता के लिए बधाई.
ReplyDelete