खत आधी मुलाकात होते हैं ?
हांकुछ खत
आधी मुलाकातहोते हैं
इसीलिये तो हम और आप
खत की बाट जोहते हैं
खत में
कभी खुद को
कभी उनको टोहते हैं
कई-कई खत तो
मन को बहुत मोहते हैं
कई खत
दर्दे-दिल दोहते हैं
वे खत तो
सचमुच बहुत सोहते हैं
खतों की न जाने
कितनी परिभाषा हैं
मगर हर खत
की एक ही भाषा है
कुछ खत जेठ की धूप होते हैं
कुछ खत सावन की बरसात होते हैं
कुछ खत
आधी मुलाकात होते है
खतोंकी कहानीसदियों पुरानी है
खत की
बात मुश्किल समझानी है
खत की जात भला किसने जानी है
खत कभी दर्द
कभी खुशियां बांटते हैं
कभी माँ बनकर
सहलाते हैं
कभी पिता बनकर डांटते हैं
खत का
दिल सेबहुत पुराना नाता है
खत में लिखा
हर शब्द
रूह तक जाता है
मुझे तो खत का
का हर उनवान बहुत भाता है
कुछ खत दिवस से उजले
कुछ
खत सियाह रैन होते हैं
आपने देखा होगा
कुछ खत बहुत बेचैन होते हैं
कुछ खत खाली खाली
निरे दिखावटी होते हैं
कुछ खत
सहेजे ज़जबात होते हैं
खत आधी मुलाकात होते हैं ?
खत कभी गुलाब,
कभी केवड़े से महकते हैं
कभी-कभी तो हैं खत
अंगारे बन दहकते हैं
खत जाने कहां-कहां
जा
बहकते हैं
मन मीत
मिलने पर कोयल से
चहकते हैं
खत हमेशा
दिल से दिल की बात होते है
खत आधी मुलाकात होते हैं
मैने देखा है परखा है,जाँचा है
क्या आपने
कभी बिना दिल का खत बाँचा है
क्या नहीं मेरा यह कथन सचमुच साँचा है
खत पढ़्कर क्या नहीं
आपके दिल का मोर नाचा है
फोन व सेलुलर
के आगे खत हुआ
एक ढहता हुआ ढाँचा है
पर कुछ लोग
सचमुच मुझसे दीवाने हैं
इस युग में भी
ढूंढ़्ते खत लिखने के
बहाने हैं
कहे!क्या ?
खत गुजरे हुए जमाने हैं
लोग जो चाहे कह लें
मेरा दिल तो यह बात नहीं माने है
रोज एक खतलिखने की ठाने है
हर खत की
अपनी
खुशबू अपना अंदाज़ होता है
हर खत में छुपादिल का राज़ होता है
हर
खत लिखने वाला
शाह्जहां और
पढ़्ने वाला मुमताज होता है
कुछ खत
दीन-धर्म जात होते हैं
कुछ खत तो
फ्कीरों की जमात होते हैं
खत आधी मुलाकात होते हैं
कुछ
खतों मेंख्वाब ठहरे होते हैं कुछ खत तो
सागर से भी गहरे होते हैं
कुछ खत ज़मीं
कुछ खत आसमां होते हैं
कुछ खत तो उम्र भर की दास्तां होते है
कुछ खत गूंगे
कुछ खत वाचाल होते
हैं कुछ खत अपने
भीतर समेटे भूचाल होते हैं
मुझ सरीखे लोग
खतों को तरसते हैं
खत न मिलने पर
नैनो की राह बरसते हैं
कुछ खत दो दिन के
मेहमान होते हैं
कुछ खत बच्चों की
मुस्कान होते हैं
कुछ खत
बुढापे की की बात होते हैं
कुछ खत
जवानी की रात होते हैं
खत
क्या
सिर्फ़ आधी मुलाकात होते हैं ? -
!!!
Tuesday, September 30, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत प्यारी रचना.मजा आ गया
ReplyDeleteफोन व सेलुलर
के आगे खत हुआ
एक ढहता हुआ ढाँचा है
डॉ. बुधमल शामसुखा के यहाँ आप से मुलाकात हुआ करती थी। वे होते तो आज साहित्य और तकनीकि के इस अनुठे संगम का भी आनन्द ले लेते।
ReplyDeleteखत की बाट जोहते हैं
ReplyDeleteखत में
कभी खुद को
कभी उनको टोहते हैं
कई-कई खत तो
मन को बहुत मोहते हैं
.....Dil ko chhune wali panktiyan hain.
Top Packers and Movers in Gurgaon Online for moving your house in Gurgaon.
ReplyDeleteQuality post.
ReplyDeleteThanks
বাসা পরিবর্তন সার্ভিস ইন ঢাকা
বাসা বদল প্যাকেজ